Header Ads Widget

मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित



शेखपुरा से सुनील कुमार के रिपोर्ट:
रोटरी क्लब ऑफ़ शेखपुरा के तत्वाधान में आँखों का मुफ्त आपरेशन किया जा रहा है। शनिवार को भी इस सिलसिले में आपरेशन कर एक दर्जन से ज्यादा मरीजो को मुफ्त चश्मा देकर बिदा किया गया। आँखों के आपरेशन का काम आगे भी जारी रहेगा। 

आपरेशन 18, 20, 22, 24 और 30 तारीख को भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि वरीय रोटेरियन पूर्व सिविल सर्जन डा एमपी सिंह के आग्रह पर नीता नर्सिंग होम में नेत्र चिकित्सक वरखा सोलंकी द्वारा आँखों का मुफ्त आपरेशन किया जा रहा है। 

इस अवसर पर रोटरी के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार पाण्डेय, सचिव दीपक कौशिक, पप्पू कुमार, महेंद्र आर्य आदि की भी सक्रिय भूमिका देखी जा रही है। आपरेशन का यह कार्य एक पखवारा पूर्व ही शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत अभी तक पचास से ज्यादा लोगो के आँखों का मुफ्त आपरेशन किया जा चूका है. जिसमे महिला की संख्या ज्यादा है।