शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के पूर्वर्ती छात्र शुभम कुमार ने ऑल इंडिया में टॉप रैंकर्स देने की परम्परा को जारी रखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शुभम कुमार शानदार सफलता हासिल करते हुए नीट में ऑल इंडिया रैंक- 638 एवं 680/720 मार्क्स लाकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
शुभम अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं बहन के साथ-साथ संत मेरिस इंग्लिश स्कूल को देते हुए बताया कि यहाँ के शिक्षकों द्वारा दशवीं वर्ग तक नए पैटर्न पर दिया गया शिक्षण, यहाँ के कोर्स का रिजल्ट, ऑरिएण्टेड प्लान, महत्वपूर्ण दिशा निर्देश का हमारे सपफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के संस्थापक सह प्राचार्य प्रिंस पीजे ने शुभम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आपके अथक प्रयास, संस्थान के टीम वर्क एवं अभिभावकों सहयोग का प्रतिफल है। प्रिंस पीजे ने आशा व्यक्त किया की आने वाले वर्षों में संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है।