Header Ads Widget

आरपीएफ ने रेल ईटिकट दलाली मामले में तीन को पकड़ा ।



मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।
आरपीएफ ने रेल ईटिकट दलाली मामले में तीन को पकड़ा । गिरफ्तार आरोपित दो जयनगर तथा एक राजनगर के रहनेवाला बताया जाता है।
रेल सुरक्षा बल के दरभंगा इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टास्कफोर्स ने जयनगर व राजनगर में छापेमारी किया। जिसमें ईटिकट के तीन दलाल पकड़े गये। जिसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया। 

गिरफ्तार आरोपितों में दो जयनगर तथा एक राजनगर के बताये गये है। दरभंगा इंस्पेक्टर ब्रजेश ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी किया गया। जिसमें जयनगर स्टेशन रोड के विजय कुमार चौधरी तथा नगर पंचायत मार्केट के कपड़ी टूर एण्ड टेवल्स नामक दुकान के कर्मी प्रवीण कुमार तथा राजनगर से संतोष कुमार राय शामिल है। 

उन्होंने बताया कि आरोपित व्यक्ति अपने आईडी के माध्यम से रेल टिकट निकालकर अवैध रूप से ब्रिकी करता था। गिरफ्तार ईटिकट दलालों में दो आईआरसीटी के एजेन्ट भी थे। जो एजेन्ट आईडी की जगह अपने आईडी से टिकट निकालकर गौरखधंधा कर रहे थे। जिसे रेल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
तथा एजेन्ट केन्सिलेसन के लिए दोनों के विरूद्ध आईआरटीसी में प्रस्ताव भेजा जाऐगा।

 छापेमारी दल में दरभंगा के आरपीएफ एसआई चंदन कुमार,जयनगर प्रभारी नागेंद्र सिंह,कॉस्टेबल सत्येंद्र तिवारी,अजीत कुमार समेत पोस्ट के अन्य जवान शामिल थे। इधर छापेमारी की खबर से फर्जी तरीके से टिकट का गौरखधंधा करनेवालों में हड़कंप है।