शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
सोमवार को कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाडे गांव निवासी कन्हैया सिंह के आठ वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार की लाश गांव के बगल से होकर गुजरने वाली एक पाईन से बरामद की गई। ग्रामीणों ने बताया कि बालक अपने दोस्तों के साथ सोमवार को ही खेलने घर से निकला था।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मृत बालक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। बालक के मौत के कारणों का स्पस्ट पता नही चल पाया है। बालक का पिता वर्तमान में पंजाब में रहकर मजदूरी कर रहा है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.