शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वा गांव निवासी एवम सेवानिवृत सैनिक शंकर कुमार सिंह के एसबीआई बरबीघा स्थित बैंक खाता से लगभग सवा पांच लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी के मामले का पुलिस ने वैज्ञानिक पध्दति से उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के बदमाश पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में इस मामले का सफल उद्भेदन किया गया। गत 14 अगस्त 20 को सैनिक के खाते में डाले गए मोबाइल नम्बर का लिंक बदलकर उसने अपना मोबाइल नम्बर डाल दिया था। इस लिए बैंक से रुपयों को निकासी करने के बाद उसका रिपोर्ट बदमाश के मोबाइल पर जाने लगा था।
जांच के दौरान पाया गया कि सारे रुपयों की निकासी नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज स्थित एटीएम से की गई। उक्त एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाश की तस्वीर भी पुलिस को हाथ लगी। गिरफ्तार युवक नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में पड़नेवाले मीर बीघा गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार है।
जो बरबीघा शहर के कोयरीबीघा मोहल्ला स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। तभी थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके पास से लगभग डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड , पैन कार्ड , बैंक पासबुक , एक पल्सर बाइक , कई आधार कार्ड, मोबाइल , दो सीम बरामद किया गया। साइबर क्राइम गिरोह के बदमाश की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.