मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में दोनों देशों के पुलिस पदाधिकारियों की समन्वय बैठक हुई।
यह बैठक मुख्य रुप से आगामी महीने में होने वाली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर हुई। बैठक की अध्यक्षता जयनगर एएसपी डा. शौर्य कुमार सुमन ने किया।
बैठक में डीएसपी सदर कामनीवाला,प्रशिक्षु आईपीएस वैभव शर्मा,सुभम आर्या,डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी,बेनीपट्टी अरूण कुमार ,एसएसबी डिप्टी कमांडेंट यघुवीर सिंह समेत दोनो देश के अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे।
बैठक में विसभा चुनाव को देखते हुये इंडो नेपाल की सीमा पर गश्ती बढ़ाने ,सुचना तंत्र को मजबूत करने,असमाजिक तत्वों एवं शराब धंधेबाजों पर पैनी नजर रखने पर बल दिया गया, ताकि चुनाव में दोनों देश के असमाजिक तत्व गड़वड़ी व अशांति नही फैला सके। दोनों देश के पुलिस अधिकारियों ने आपसी समन्वय के तहत कार्य करने तथा अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने व गिरफ्तारी पर सहयोग करने पर बल दिया ।
बैठक में नेपाल पुलिस के खजुरी इंचार्ज नारायण साह,एसआई हिलास सिंह,एएसआई प्रमोद सिंह,राम कुमार चौधरी, भीम प्रसाद समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
अधीक्षक मनोज कुमार स्थल सीमा शूल्क समेत जिले के विभिन्न के थानेदारों में जयनगर एसएचओ संजय कुमार,बासोपट्टी इंदल यादव,लदनिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,लौकही धन्जय कुमार,कलुआही थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल,देवधा थाना से रमेश शर्मा, खजौली थानाध्यक्ष उमेश पासवान, एसआई अरविंद, सुप्रिया,अनुपम कुमारी,रौशन,अविनव भारती, एसएसबी के कम्पनी कमांडर बाल मुनी प्रकाश, भृगेन्द्र सिंह,रोहित सिंह कोटरिया समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।