मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के झिटकियाही गांव के समीप मुख्य सड़क पर गुरुवार की शाम बाइक की ठोकर लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई।
पुलिस झिटकियाही गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में मधुबनी भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक झिटकियाही गांव का रहनेवाला रामप्रसाद राम (55) बताया जाता है।
जो गुरुवार को अपने घर से दवा लाने वृंदावन की ओर पैदल निकला था। पीछे से तेज रफ्तार में जा रहे किसी बाइक चालक ने ठोकर मार दी। वह गिरकर बेहोश हो गया।
लोगों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बाबूबरही स्थित निजी हॉस्पिटल भेजा। चिकित्सक ने स्थिति को गंभीरता को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर उसकी मौत हो जाने की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया। थाना से पहुंचे एएसआई राजकेशर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया।