Header Ads Widget

अखिल भारतीय किसान संघ संघर्ष समिति के आह्वान पर विभिन्न पार्टियों ने किया प्रदर्शन


मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट।
अखिल भारतीय किसान संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान विधेयक वापस लेने सहित किसानों-मजदूरों के अन्य सवालों पर देशव्यापी बन्द में मधुबनी में अखिल भारतीय किसान सभा एवं समर्थन में सीपीआई एवं सीपीएम के कार्यकर्ताओं द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सैकड़ो आंदोलनकारियों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया । 
किसान अध्यादेश वापस लो, किसान मजदूर का कर्ज माफ करो , किसानों के कृषि योग्य जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेचना बंद करो ,मजदूरों के खिलाफ कानून को निरस्त करो , देश मे बढ़ रहे बेरोजगारी एवं आर्थिक विषमता के जिम्मेवार प्रधानमंत्री इस्तीफा करो , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजीकरण करना बंद करो सहित केंद्र सरकार के किसान-मजदूर विरोधी गगनचुम्बी नारो के साथ 600-700 के लगभग में आंदोलनकारी जयनगर-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी का परिचालन बाधित किये ।

 रेलवे प्रशासन के पहल पर ट्रेन चालू हुआ । आंदोलनकारी पुनः जुलूस के शक्ल में मधुबनी बाजार में प्रतिरोध मार्च करते हुए थाना चौक से मधुबनी समाहरणालय के दोनों गेट को बंद करब दिए । उसी क्रम में मधुबनी-दरभंगा मुख्य मार्ग भी समाहरणालय के सामने घंटो बाधित रहा । 

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं मधुबनी पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आंदोलनकारियों को तत्काल गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए सभी आंदोलन कारियों को नगर थाना ,मधुबनी लाया गया । आंदोलनकारियों की संख्या लगभग 700 के करीब था ।लगभग एक घंटे के बाद सभी आंदोलनकारियों को रिहा किया गया ।

आज रात्रि से ही लगातार वर्षा के कारण एकत्रित आंदोलनकारियों को एक जगह जमा होने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । फिर भी मधुबनी शहर , हरलाखी ,बेनीपट्टी ,पंडौल, राजनगर ,रहिका सहित जिले के विभिन्य प्रखंडों के किसान ,मजदूर इस आंदोलन में भाग लिए । राजद की ओर से नगर विधायक समीर कुमार महासेठ,बिस्फी विधायक डॉ फैयाज अहमद, पूर्व विधायक रामवतार पासवान,  राजकुमार यादव,  मोहम्मद मेराज आलम, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष फुल हसन ,  अवधेश तिवारी, चंद्रशेखर झा, सहित सैकड़ों की संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए । 

आन्दोलन का नेतृत्व किसान सभा के राज्य सचिव मनोज मिश्रा, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री लक्ष्मण चौधरी, किसान नेता राकेश कुमार पांडेय, हरिनाथ यादव, अरविंद प्रसाद, मो नसीम ट्रेड यूनियन, AITUC जिला महासचिव सत्यनारायण राय, सीताराम शर्मा, मंगल राम, मातवर सहनी , सूर्यनारायण झा एवं अन्य कई साथी भाग लिए ।

सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा ,महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ,शहर मंत्री मोती लाल शर्मा , बैद्यनाथ ठाकुर ,रामचंद्र दास  सहित सैकड़ों सीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में रेल रोको एवं विभिन्य कार्यक्रम में भाग लेते हुए गिरफ्तारी दी गई । इधर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सेनानियों ने भी केंद्र सरकार सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।