Header Ads Widget

मोबाइल से मिस कॉल जाने के कारण उत्तपन्न विवाद में एक की मौत एवं पांच लोग घायल



मधुबनी - बिस्फी ।
बिस्फी थाना क्षेत्र के भोजपन्डौल पंचायत के सलेमपुर गांव में मोबाइल से मिस कॉल जाने के कारण उत्तपन्न विवाद में एक की मौत एवं पांच लोग घायल हो गए ।इस घटना में कारी मंडल (55) की मौत डीएमसीएच पंहुचते ही हो गई ।

जबकि घायल मृतक के पत्नी लीला देवी ,पुत्र शंकर मंडल ,पंकज मंडल ,गौरी मंडल का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है ।वंही पुत्री गंभीरा का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद मोबाइल से मिस कॉल जाने के कारण हुई ।मिस कॉल शंकर मंडल के मोबाइल से धोखे से बच्चन मंडल के मोबाइल पर गया ।इसी कारण दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया ।जो हिंसक रूप ले लिया ।

इस विवाद को समाप्त करने के लिए बुधवार को आपसी पंचायत भी हुई ।ग्रामीणों ने मिलकर विवाद को समाप्त कर दिया ।इसके वावजूद गुरुवार को सुबह बच्चन मंडल एवं रमेश मंडल अपने सहयोगी राजू कामत के साथ कारी मंडल के पुत्र को घेर मारपीट की ।

मारपीट की घटना सुन कारी मंडल एवं उनके पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्य बचाने को गए कि सभी कोई रॉड ,खन्ता से उन सभी के ऊपर पर प्रहार कर दिया ।जिसमे कारी मंडल एवं उनके पत्नी लीला देवी का सर फट गया ।साथ ही उनके पुत्र एवं पुत्री बुड़ी तरह से जख्मी हो गए ।

मारपीट की इस घटना में राम कामत ,सूरज कामत एवं सरोज कामत की भी संलिप्तता बताई जा रही है ।घायल सभी को इलाज के लिए बिस्फी लाया गया ।लेकिन स्थिति नाजुक देख डाक्टरो ने डीएमसीएच रेफर कर दिया ।डीएमसीएच पंहुचते ही कारी मंडल की मृत्यु हो गई ।

जबकि उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार , एएसआई रवींद्र चौधरी ,मायाशंकर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी पंहुच स्थिति को सामान्य की ।

मौके पर घटना में संलिप्त बिपिन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है ।अन्य अभियुक्त फरार बताए जा रहे है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान होने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है ।