मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर गांव निवासी राहुल कुमार के द्वारा मारपीट करने समेत अन्य आरोपों में संजीव कुमार चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि राहुल कुमार अपने जमीन में बगिचा लगवाने के लिए मजदूर रखकर पीलर गड़वा रहे थे.उसी समय में संजीव चौधरी ने आकर पीलर को उखाड़ दिए मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.
बीच बचाव के लिए उनकी मां आई उनके साथ भी मारपीट किया गया तथा उनके गले से मंगल सूत्र छीन लिया.उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के क्रम में ही उनके जेब से बीस हजार रुपये छीन लिए.उसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा झगड़ा शांत कराया गया.इसके बाद राहुल कुमार के माँ को पीएचसी उमगांव भर्ती कराया गया जहां ईलाज हुई.इस बावत थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.