मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा एक दिवसीय बूथ फॉर यूथ प्रोग्राम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया.इस कार्यक्रम का संबोधन राघवेन्द्र रमन ने किया.
संबोधित करते हुए राघवेंद्र रमण ने कहा कि एमएसयू छात्र संगठन होने के बाद भी पुरे विधानसभा में विपक्ष की भूमिकाओं में रहकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एमएसयू के पहल से ही हरलाखी प्रखंड में एक आउट डोर स्टेडियम,एक इन डोर स्टेडियम भी बनने वाला है,बस स्टैंड के लिए जमीन की स्वीकृति विभाग के द्वारा प्रदान भी करवाया गया, प्रखंड क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में से गिरजा स्थान फुलहर व कलानेश्वर स्थान कलना को केंद्रीय सरकार के द्वारा पर्यटक स्थल में शामिल किया गया.और भी कई अन्य मुद्दों पर काम करना अभी बांकी है.
रमन ने कहा कि हरलाखी में चौहमुखी विकास हो इसीलिए एमएसयु ने इस बार मंदाकिनी चौधरी को समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस चुनाव को जितना है तो हर बूथ को इस बार यूथ के नाम करना होगा,तब ही सफलता मिलेगी.इसके लिए जरूरी है कि हम सब एक जुट हो कर कार्य करें.वहीं प्रदेश प्रधान सचिव विक्की दुब्बे ने कहा कि वर्तमान के विधायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पत्नी को शिक्षिका बनाने का काम किया है.आज हरलाखी विधानसभा के हजारों युवा बेरोजगार है इसके लिए कभी संघर्ष नही किया गया है.
विधानसभा भावी प्रत्याशी मंदाकिनी चौधरी ने कहा की हरलाखी में हर पार्टी को स्पोर्ट मिला और उनको जीत मिला उसके बाद भी आज हरलाखी सूबे में सबसे पिछले स्थान पर है.हरलाखी की जनता इस बार पार्टी को नही प्रत्याशी को देख कर वोट करेंगे.मौके पर कार्यक्रम में एमएसयू के प्रखंड प्रभारी रवि राज, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अशोक कामत, राजा पासवान, विजय मंडल, मनोज यादव, जितेंद्र मंडल एवं सभी पंचायतों के सैकड़ों कार्यकर्ताएं मौजूद थे.