Header Ads Widget

19 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल



मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। खिरहर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 29 बोतल शराब के साथ बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी मनोज मुखिया के रूप में किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि बुधवार को थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ दिवा गस्ती पर निकले हुए थे, इसी क्रम में मंगराहठा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग करने लगे जहां मनोहरपुर गांव की ओर से आ रहे उक्त तस्कर ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़ कर धर दबोचा.इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.