मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड की कुमरखत पूर्वी पंचायत भवन में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की अद्यतन जानकारी ली। बैठक में सभी वार्डों में चल रही योजनाओं की जानकारी बारीबारी से ली। योजना से संबंधित कागजात भी देखे। कैशबुक का बारीकी से अवलोकन किया।
लंबित योजनाओं को 15 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में पंद्रह दिनों में कार्य पूर्ण नहीं होगा, उस वार्ड की क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंचायत सचिव मोहम्मद इसरारुल हक , पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, वार्ड सदस्य मोहम्मद सलीम, उषा देवी, प्रतिमा कुमारी, फूल कुमारी देवी, नन्द कुमार कामत समेत कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
विदित हो कि इस प्रखंड में अभी तक इस मद की 53 प्रतिशत ही योजनाएं पूर्ण हो सकी हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.