Header Ads Widget

ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष एवं जन कल्याण मंच के अध्यक्ष संयुक्त रुप से किए सड़क का शिलान्यास।



ठाकुरगंज संवाददाता प्रदीप शर्मा: ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष एवं जन कल्याण मंच के अध्यक्ष संयुक्त रुप से किए सड़क का शिलान्यास।
नगर के दो नंबर वार्ड स्थित अजय शाह की दुकान से वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद के घर तक सड़क निर्माण का नगर अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी एवं जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल संयुक्त रूप किए।



मोके पर वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद परेश गणेश एवं कई नगर वासी रहे मौजूद सड़क की समस्या को लेकर नगर वासियों के द्वारा नगर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया था एवं धरना प्रदर्शन भी किया गया नगर प्रशासन के द्वारा समस्या को समझते हुए आज शिलान्यास किया गया सड़क का शिलान्यास होने से नगर वासियों में काफी खुशी का माहौल नगर वासियों का कहना है वर्षों से चली आ रही समस्या से अब जाकर निजात मिला मौके पर कई नगरवासी रहे मौजूद।