ठाकुरगंज प्रखंड संवाददाता प्रदीप शर्मा : क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से बिजली विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में फॉल्ट के नाम पर विद्युत आपूर्ति ठप की जाती है बता दे ज्ञात होगा विभाग के द्वारा कुछ महीने पूर्व किशनगंज से ठाकुरगंज तक तार नवीनीकरण का काम किया गया उसके बावजूद 10 दिनों के भीतर 5 बार विद्युत फोल्ट के नाम पर विद्युत कटौती की गई बिजली विभाग के अधिकारियों को ध्यान देने की अति आवश्यकता है।
लगातार विद्युत फॉल्ट के नाम पर कटौती की जा रही है छोटे-छोटे बच्चे की भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। एक तो लॉक डाउन होने की वजह से स्कूल विद्यालय कॉलेज सभी कुछ बंद रहा वहीं थोड़ी बहुत पढ़ाई शुरू होने के साथ भी विद्युत विभाग आंख मिचौली की खेल उपभोक्ताओं के साथ खेल रहे हैं आखिर कब तक।