Header Ads Widget

गश्ती के दौरान इंडो - नेपाल के सीमा पर एक देशी कट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा गया



मधुबनी - लौकही से संवाददाता बालेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट। थाना क्षेत्र के करियौत एसएसबी ने संध्या गश्ती के दौरान इंडो - नेपाल के सीमा पर एक देशी कट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा । एसएसबी ने देशी कट्टा के साथ धराए हुए युवक को स्थानीय लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि धराए हुए युवक की पहचान कर ली गई हैं। उक्त नेपाल के सिरहा जिला के रहनेवाला महोम्मद इम्तियाज बताया है। और उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर फुलपरास अनुमंडल डीएसपी को देशी कट्टा के साथ अभियुक्त को सुपुर्द किया गया । और डीएसपी के द्वारा पीसी करने कर बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

और उन्होंने कहा कि धराए हुए युवक नेपाल जा रहा था। जब युवक सीमा पर पहुंचा तो एसएसबी ने उसकी तलासी की जिस दौरान उस के पास से एक देशी कट्टा वरामद कर युवक को दबोच लिया गया। वहीं दूसरी तरफ अंधरामठ थाना पुलिस ने भी 180 बोतल देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी जगहों से भी पुलिस ने 1225 बोतल शराब बरामद किया वहां तस्कर शराब छोड़ कर चंपत हो गया।