मधुबनी - लौकही से बालेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट।
थाना में नए थानाध्यक्ष के पद पर राम चन्द्र चौपाल और अंधरामंठ थाना में नए थानाध्यक्ष के पद पर धर्मेन्द्र कुमार ने पद भार ग्रहण किया हैं। नए थानाध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल ने पद ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि अपराध प्रवृति के लोगो पर कड़ी नजर मेरी पहली प्रार्थमिकता रहेगी शराब बंदी पर पूर्ण रूप से सरकार की आदेशों को अनुपालन करते हुए तस्करों पर और धंधेबाजों पर कड़ी नजर रहेगी।जिस से आमजनों में शांति का माहौल बने।और उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के सीमाव्रती क्षेत्र में दिवा और रात्रि में तेजी लाने कि कई निर्देश भी दिए ।
अंधरामंठ नए थानाध्यक्ष
धर्मेंद्र कुमार।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.