मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :-
बाबूवरही विधानसभा सीट पर भाजपा का दावा सर्वोचित है। 1995 से कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं से ऐसी मांग की जाती रही है। विगत अन्य चुनावों की तरह इसबार भी बाबूवरही के कार्यकर्ताओं ने अपनी भावना से शीर्ष नेताओं को अवगत कराया है। उक्त बातें बाबूवरही व्यापार मंडल व जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रंधीर खन्ना ने आरएन न्यूज के साथ हुए साक्षात्कार में कहीं।
पार्टी के दावे के आधार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता व मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। इसलिए भाजपा के द्वारा इस सीट पर दावेदारी दी जाती रही है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना व संगठनात्मक कार्यकुशलता के अनुरूप है।
उन्होंने कहा कि शीर्ष नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप यह सीट अगर भाजपा के कोटे में जाती है, तो वे भी एक उम्मीदवार हैं। वैसे पार्टी का आदेश सर्वमान्य है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा में लोगों की आस्था निरन्तर बढ़ी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.