Header Ads Widget

प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काँन्फ्रेसिंग

मधुबनी - रहिका से उमर फारुक की रिपोर्ट ।प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काँन्फ्रेसिंग के माध्यम से मनरेगा योजनाओं के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रखंड क्षेत्र में पूर्ण हुए योजनाओं को उदघाटन कर लोकार्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चार सरकारी एवं चार निजी तालाब का जिर्णोद्धार व निर्माण,27 आहर पाइन,53 यूनिट पौधारोपण एवं 37 चापाकल सोख्ता का करीब डेढ करोड़ की वित्तीय राशि व्यय की गई।जेई संजय कुमार ने बताया कि करीब 46 हजार मानव श्रम दिवस कार्य पूर्ण किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप प्रमुख भरत पासवान, चन्द्र किशोर मंडल, मुखिया सनाउल्लाह, अशोक राम,जय प्रकाश चौधरी, नीभा देवी सहित प्रखंड मनरेगा के कर्मियों ने भाग लिया।