Header Ads Widget

उद्घाटन के चार सप्ताह बाद भी है हाई स्कूल भवन अधूरा



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट:
 मधुबनी जिले के हाई स्कूल में अपग्रेडेड लदनियां प्रखंड के मिडिल स्कूल गजहरा में भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। रैम्प निर्माण, विद्युतीकरण, शौचालय व नलके आदि का काम नहीं हो सका है। पूछे जाने पर प्रभारी एचएम रामसेवक मंडल ने बताया कि समय से भवन का निर्माण नहीं होने के कारण विभाग ने तत्कालीन एचएम मदन कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है। वैसे ठेकेदार के द्वारा काम किया जा रहा है। 

विदित हो कि प्रखंड के छह मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के साथ ही नौंवी व दसवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए भवन दिये गये, जिसे अगस्त के दूसरे सप्ताह तक पूरा कर विभाग को हस्तांतरित करना था। क्योंकि इस नव निर्मित भवन में नौंवी की पढ़ाई की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑनलाइन 24 अगस्त को करनी थी। 

यही कारण था कि पढ़ाई की ऑनलाइन शुरुआत के साथ ही भवन का भी उद्घाटन उसी दिन ऑनलाइन किया गया। इन स्कूलों में मध्यविद्यालय पथलगाढ़ा, गजहरा, पिपराही, पथराही, सिपहगिरी, सिधपकला शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मिडिल स्कूल गजहरा को छोड़ सभी स्कूलों में आवंटित नये भवन का कार्य संतोषजनक है।