मधुबनी - कलुआही से सरमोद कुमार की रिपोर्ट ।प्रखंड के मुरेठ पंचायत अंतर्गत नरही निवासी दुखी मंडल ने बीते 61 वर्षो से मेकैनिकल इंजीनियरिंग वर्क्स को सेवा दे रहे थे।वे शनिवार को इस कार्य से सन्यास ले लिया । इस मौके पर आज एकगच्छा चौक स्थित प्रमोद चंद्र झा के आवास परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन शंकर झा ने किया।
कार्यक्रम में बाहर से पहुंचे अतिथि को टी एन चौधरी ,नरेश झा, प्रमोद चंद्र झा डॉ० बी मंडल , चलितर सहनी एवं प्रमोद चंद्र झा नरही निवासी को पाग दोपट्टा देकर माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में टी एन चौधरी ने बताया कि दुखी मंडल वर्ष 1965 से 1981 तक बोकारो फुसरो में दरभंगा मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्क्स का स्थापना कर वहां के लोगों लोगों को सेवा दिया।
उसके बाद उन्होंने 1981 से 1984 तक सऊदी अरब में सेवा दिया । लेकिन उनको बाहर काम करने से मन को शांति नहीं मिल रहा था। तो उन्होंने पुनः अपना मातृभूमि अपने गांव आकर लोहा से चौक से 200 मीटर उत्तर में एक अलग चौक का स्थापना किया ।
जिस चौक का नाम उन्होंने एकगच्छा चौक रखा । उस चौक का स्थापना कर उन्होंने मंडल मैकेनिकल इंजिनियरिंग वर्क के नाम से दुकान खोल कर यहां के आम आवाम का सेवा देते हुए दर्जनों की संख्या में युवा वर्ग को इस काम की जानकारी देकर इस काम का गुरु सिखाया और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करके आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाया ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.