मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिणे गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर करीब आधा दर्जन लोग को घायल हो गए हैं. बताते चलें कि सभी घायलों का ईलाज पीएचसी उमगांव में कराया गया है.इस मामले में दोनों पक्षों के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पीएचसी उमगांव में ईलाजरत जख्मी जयनाथ दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में हमारा दो जगहों पर घर है. जहां हम लोग नहीं रहते हैं,उस घर के आंगन में शंकर दास के परिवार के लोग कचड़ा फेंक देते है.बार बार मना करने पर भी नहीं मानते हैं.
इसी क्रम में सोमवार की शाम बहुत सारे कचड़े मेरे आंगन में जला रहे थे.जब हम वहां जाकर बोले की फिर से कचड़ा क्यों फेंक रहे हैं इसी बात पर शंकर दास,सरोज दास,बलदेव दास,नवीन दास,भानो देवी, करन दास समेत अन्य ने मुझे और मेरी माँ को लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया.उसके बाद जब हम लोग चिल्लाने लगे तो ग्रामीणों ने आवाज सुनी और वहां पहुंच गए.ग्रामीणों के द्वारा झगड़ा छुडाया गया.जिसके बाद हम दोनों पीएचसी में भर्ती हुए.
ठीक उसी रात नवीन दास एवं सरोज दास मेरे घर में घुसकर मेरे पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा गले से मंगल सूत्र एवं घर में रखे पैसे व जेबरात लूट लिया.सुबह पुनः सभी नामजद लोगों ने चाकु से हमलोगों को घायल कर दिया जिसके बाद हमलोग फिर से पीएचसी उमगांव में भर्ती होकर अपना ईलाज कराया.इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.