Header Ads Widget

हरलाखी विधानसभा सीट के दावेदार संतोष कुमार झा हो सकते हैं

मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।

हरलाखी जन अधिकार पार्टी से संतोष कुमार झा को टिकट मिलने कि संभावना बनी हुई है.मालूम हो कि संतोष झा के नाम की कयासे एक वर्ष से लगाई जा रही है,और पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने प्रेस रिलीज जारी कर यह सीट ब्राहण को देने की बात कही है और ऐसे में पुरी संभावना है की यह सीट जाप बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार झा को ही मिलेगी.

इसी क्रम में संतोष कुमार झा ने उमगांव स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि हरलाखी में शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क अपनी बदहाली पर रो रही है.अस्पताल में प्रयाप्त चिकित्सक भी नहीं है.आए दिन एम्बुलेन्स खराब रहती है.

कई पंचायतों में बनें उप स्वास्थ्य केन्द्र कागज पर ही चल रही है.सड़को का हाल किसी से छुपा नहीं है.निर्माणाधीन एनएच 104 की बात करें,चाहे उमगांव बेनिपट्टी मुख्य मार्ग की,या फिर ग्रामीण सड़को का,इन सड़को पर गढे ही गढ़े मिल रहा है.किसी भी सरकारी विद्यालय में पढाई नहीं होती.मिड डे मील की लालच देकर सरकार बच्चों के भाग्य से खिलवाड़ कर रही है.

भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर पहुंच चुका है.कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षक खुश नहीं. ना तो समय पर वेतन दिया जा रहा, और ना ही उनकी मांगो को पूरा किया जा रहा.कहा कि समस्याएं अनेकों है. लेकिन केन्द्र से राज्य तक सत्ता में रहते हुए यहाँ के सांसद व विधायक इन समस्याओं पर सवाल खड़ा करना मुनासिब नहीं समझते हैं.जिसका नतीजा यह है कि हरलाखी विधानसभा विकास के सबसे निचले पायदान पर खड़े हैं.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कर्मवीर कुमार, जाप नेता अनिल मिश्र समेत अन्य कार्यकर्ताएं मौजूद थे.