Header Ads Widget

जनसंवाद के तहत ओबरा सांसाद ने किया नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज का दौरा

 

पवनी गांव में मंच पर उपस्थित औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, पूर्व विधायक रमेश्वर प्रसाद चौरसिया व अन्य


ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता :
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ओबरा विधायक सुशील सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नासरीगंज का दौरा किया। पवनी गांव में आयोजित सभा की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय और संचालन सिकंदर ‌सिंह ने किया। लोगों को सांसद और नोखा के पूर्व विधायक रमेश्वर प्रसाद चौरसिया समेत अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

सभा को संबोधित ‌करते हुए सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार का बखान करते हुए कहा कि गांव, गरीब और किसान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसान सम्मान निधि, आउष्मान भारत, उज्जवला योजना, पानी, बिजली, सड़क और प्रवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं ने साबित कर दिया है कि सरकार देश व राज्य के विकास के साथ जन कल्याण के लिए भी वचनबद्ध है। उन्होंने अरोप लगाया कि पिछली सरकारों को विकास से कोई लेना देना नहीं था। लेकिन जब जब एनडीए की सरकार आई देश व राज्य में विकास की गति तेज‌ हुई‌ है।

 वहीं धारा 370, राम मंदिर, और सीएए का उल्लेख करते हुए सांसद ने बिहार विधानसभा के चुनावी एजेंडे की बानगी भी दिखा दी। सांसद ने आम जनों से केंद्र सरकार के बारे में भी अपनी राय और विचार पूछे। इसके पूर्व गांव में पंचायत के उपमुखिया राजू सिंह ने सांसद व अतिथियों का भव्य स्वागत किया। वहीं सांसद ने जमालपुर, कैथी, कच्छवां, मेदनीपुर और रामाडीह गांव का भी दौरा कर सभाएं कीं।  मौके पर जिला महामंत्री विजय सिंह, भाजयुमो नेता चंद्रांशु मिश्रा, मुुुुखिया चंदन सिंह, अश्विनी पांडेय, संतोष पटेल, अमित कुश्ववाहा, शैलेेंद्र सिंंह सत्येंद्र सिंह, संदीप बहादुर सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंंह आलोक सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

👆पवनी गांव में मंच पर उपस्थित औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, पूर्व विधायक रमेश्वर प्रसाद चौरसिया व अन्य