Header Ads Widget

लगडी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार


आर एन न्यूज के लिए लदनियां हरिश्चंद्र यादव / जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया और पद्मा गांव के बीच स्थित धौरी नदी के पुल पर गुरुवार की देर शाम एसएसबी 18 वीं वाहिनी के आर्रहा कंपनी के लगडी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तार किया गया युवक देवधा थाना क्षेत्र के पिठवा टोल निवासी सोनू यादव बताया जाता है। एसएसबी अराहा कंपनी इंचार्ज परमात्मा सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने नो मैंस लैंड की पीलर संख्या 263/30 के समीप धौरी पुल पर युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक नेपाल से भारत आ रहा था।

जब्त देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक को लदनियां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कार्य हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।