मधुबनी - जयनगर से संवाददाता गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 18 वीं वाहिनी के अर्राहा बीओपी के प्रभारी परमात्मा सिंह के नेतृत्व में बीओपी के जवानों ने गस्ती के दौरान तस्कर के द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहैै शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी अर्राहा बीओपी प्रभारी परमात्मा सिंह के नेतृत्व में एक बाईक समेत 153 बोतल नेपाली देशी शराब एवं 500 एम एल का 18 बोतल बियर के साथ एक बाईक को जब्त किया गया। पिलर संख्या 268/3 के कुछ ही दूरी पर हथलेटवा गाँव के समीप एक तस्कर को नाका पार्टी ने धर दबोचा ।
शराब की बड़ी खेफ और जब्त बाईक के साथ गिरफ्तार तस्कर जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 निवासी योगी पासवान का पुत्र श्रवण पासवान बताया जा रहा हैं। ईस करवाई के नेतृत्व में बीओपी प्रभारी परमात्मा सिंह ,ए एस आई अशोक सिंह, एसएसबी जवान पाटिल हितेश, कैलाश गुप्ता , सत्यदेव ओझा, वेद प्रकाश समेत अन्य जवान शामिल थे।गिरफ्तार तस्कर को बाईक और शराब के साथ जयनगर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया।
जयनगर थाना प्रभारी राज किशोर राम ने बताया की मध निषेध कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.