मधुबनी - रहिका से उमर फारुक की रिपोर्ट।
भाकपा ने राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम में जिला अंचल मंत्री मिथलेश कुमार झा के नेतृत्व में भाकपा कार्यकर्ताओं ने फसल क्षति का आंकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की।
अंचल मंत्री ह्रदय टान्त झा ने आठ सूत्री मांगों मेंबाढ एवं रौदी जैसे समस्याओं के निदान के उपाय करने की मांग की।किसानों के उपज का समर्थन मूल्य बढाने तथा किसानों को सस्ते दर पर खाद एवं बीज तथा कृषि यंत्र देने की मांग की।गरीबों एवं मजदूरों को लाँकडाउन से प्रभावित होने वाले परिवारों को दस हजार की राशि दे।बेरोजगारों युवाओं को रोजगार एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में राज श्री किरण,मों नशीम,विकास झा एवं मंगल राम ने भी धरनास्थल पर संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.