मधुबनी - हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट। थाना क्षेत्र अंतर्गत उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित धपहर टोला के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ़े में चली गई.हलांकि गनीमत यह रही की सड़क के किनारे एक सिसम पेड़ हैं उसी के सहारे जाकर बस रुक गई जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.
मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि यह यात्री बस पटना से उमगांव आने के क्रम में हिसार गांव पार करने के बाद सुबह करीब साढ़े चार बजे बस अनियंत्रित हो गया.इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की घटना की सूचना पर सुबह करीब सात बजे पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां चालक, खलासी एवं एक भी यात्री नहीं दिखा जिसके बाद वहां चौकिदार को तैनात कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत होने की शिकायत अभी तक नहीं मिली है बहरहाल पुलिस आगे की कारवाई करने में जुटे हुए हैं.