न्यूज़ डेस्क। असली देसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन यादव की अगुवाई में आज सुपर गठबंधन की घोषणा की गई । गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुपर गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में लल्लन यादव ने इसकी घोषणा की। इस पर गठबंधन में फिलहाल 10 से अधिक राजनीतिक दल शामिल हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए लल्लन यादव ने एनडीए और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के शिल्पकार लालू प्रसाद की आज क्या दुर्गति है यह जगजाहिर है। न्याय के साथ विकास और तथाकथित सुशासन का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 सालों तक जनता की अनदेखी कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे, यही कारण है कि आज हर वर्ग के लोगों में नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश है ।जन आक्रोश से डरकर इस बार एक्चुअल रैली की बजाय नीतीश कुमार वर्चुअल रैली की पूर्व तैयारी में जुटे हैं, जिससे जनता ने पहले ही नकार दिया है।
सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखल होने की छटपटाहट में सुशासन राज्य में चुनावी लाभ पाने के लिए हत्या कराओ, नौकरी पाओ का नारा गड़ा जाने लगा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता ने मन बना लिया और अब नीतीश कुमार कुछ भी कर रहे अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम साबित होंगे। जनता का विश्वास हासिल कर अब एक बेहतर विकल्प बनेगा सुपर गठबंधन।
गौरतलब है कि लल्लन यादव ने अपने तमाम सहयोगी दलों के साथ सुपर गठबंधन की घोषणा कर बिहारवासियों को एनडीए और महागठबंधन से इतर एक नया विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि यह सुपर गठबंधन जनता की अपेक्षा के अनुरूप उनकी हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए सर्वजन कल्याण के लिए काम करेगा। बिहार को प्रगति के पथ पर पहुंचाने एवं खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए तमाम सहयोगी दल द्ढ़संकल्पित है।