Header Ads Widget

पूर्व सैनिक के निधन पर शोक


फ़ाइल फ़ोटो

मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

मधुबनी जिले के सिधपकला गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक सूर्य कुमार लाल दास का निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया। वे एसएसबी के लांस नायक के पद पर अपना योगदान 1970 ई. में पश्चिम बंगाल के रानी डंगा पोस्ट पर दिया था। 

जहां से वे जीवन की सफर तय करते हुए सबइंस्पेक्टर के पद पर आ कर 2006 ई. में पुनः रानी डंगा पोस्ट से अवकाश प्राप्त किये। अवकाश प्राप्त करने के बाद गांव में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान थी। समाज के पिछड़े एवं असहाय को सहायता देना उनके जीवन का लक्ष्य था। इनका अंतिम संस्कार इनके गांव में मंगलवार को किया गया। 

उनका निधन इलाज के क्रम में दरभंगा में हो गया था। वे अपने पीछे तीन पुत्र एक पुत्री एवं नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके निधन पर चिरंजीव मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, नित्यानंद लाल कर्ण, राजकुमार कर्ण उर्फ बौए जी, उमाकांत मिश्र, सरोज मिश्र, मनोज मिश्र, सी ए मनोज लाल कर्ण, व्रजभूषण कर्ण उर्फ मुन्ना जी, राजू कर्ण, अनिल कुमार कर्ण, नवीन कुमार कर्ण,मुकेश कुमार कर्ण ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना ईश्वर से की है।