Header Ads Widget

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सुगौना भुवनेश्वरी मंदिर से सुगौना हाट तक जाने वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने किया गया



मधुबनी - राजनगर से सतीष लाल दास की रिपोर्ट । : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सुगौना भुवनेश्वरी मंदिर से सुगौना हाट तक जाने वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास स्थानीय बिधायक रामप्रीत पासवान ने किया । यह सड़क 64.17 लाख के लागत से 733 मीटर लंबा सड़क का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि गाँव के विकास के लिए मूल भूत सुविधा सड़क, बिजिली एवं पानी का व्यवस्था सरकार द्वारा किया गया है । इस कड़ी में गाँव के गली गली में बिजिली, सड़क एवं पानी के लिए जल नल योजना युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ गाँव के गरीब, पिछड़ा एवं दलित समुदायों के लोगों को मिला है। अब गाँव भी सहर जैसा दिखने लगा है। मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता फेकू यादव, बिभाग के जेई विजय कुमार, संवेदक गौरव कुमार सिंह, सोन बाबू, मुखिया अजित कुमार राय, सरपंच ऋतु देवी, पंसस प्रेमशंकर झा, मंडल के महामंत्री सरोज पासवान, अशोक चौधरी के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।