मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
थाना पुलिस ने छपकी मोतनाजय के बीच स्थित पुल के समीप 165 लीटर नेपाली शराब जब्त की। एएसआई राजकेश्वर सिंह के नेतृत्व में निकली संध्या गश्ती के क्रम पुलिस को यह सफलता मिली।
मोतनाजय से छपकी की तरफ आ रहे तीन बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। सभी बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक पटककर भाग गये। बाइक पर लदी बारियों में 550 बोतल नेपाली शराब थी, जिसे 165 लीटर बताया गया। गश्तीदल ने तीनों बाइक समेत शराब को थाने में जमा किया। जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.