हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
ग्राहकों के साथ मारपीट कर छीने रुपये एवं बाइक
साथ ही बंधक भी बनया गया, मामले की जांच में जुटी पुलिस खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाराही गांव में चल रहे बिग वीन इन्फाॅटेक प्राइवेट लिमिटेड(पैसा दुकान डाॅट कॅम) के शाखा प्रबंधक एवं उनके कर्मियों के द्वारा दबंगई करने का मामला प्रकाश में आया है. जिनके खिलाफ बासोपट्टी निवासी मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष लालाजी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरे पड़ोसी धर्मवीर भगत ने पैसा दुकान डाॅट कॅम से पचास हजार रुपये लाॅन लिए हुए थे जिसको सूद समेत लौटा दिए जाने के बाद भी बैंक के द्वारा अतिरिक्त रुपये का मांग किया जा रहा था.
उसी संबंध में बात चीत करने के लिए जब हम सोमवार को उक्त बैंक पहुंचे तो उल्टे-सीधे हिसाब बताकर हम दोनों के साथ अभद्र भाषा प्रयोग करने लगे.मना करने पर उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक प्रतिक घोरेश्वर अन्य कर्मियों के साथ मिलकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया, तथा बैंक में कार्यरत निजी गार्ड ने शाखा प्रबंधक के कहने पर मेरे सीने पर बंदूक तान दिया,और जान से मारने की धमकी देने लगे फिर लाठी से सिर पर मारकर घायल भी कर दिया.
साथ ही मेरे पड़ोसी धर्मवीर को बंधक बनाकर सभी कर्मियों ने मारपीट किया.इसी क्रम में मेरे जेब से बारह हजार रुपये और बाइक छीन लिया.जैसे-तैसे हम अपनी जान बचाकर खिरहर थाना पहुंचे.वहीं बैंक प्रबंधक का आरोप है कि धर्मवीर भगत अपने साथ लालाजी को जो लेकर आए थे, वे महिला कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसको लेकर गार्ड ने उसे पकड़ कर बैंक में बैठा लिए.इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.