मधुबनी - राजनगर से सतीष लाल दास की रिपोर्ट। राजनगर प्रखंड के बलहा उत्तर वार्ड नंबर 7 निवासी लाल मोहन झा समाजसेवी वर्ष 58 का निधन हृदय गति रुक जाने के कारण गुरुवार को हो गया। उनके निधन से समस्त ग्राम वासी मर्माहत हैं। वे अपने गाँव में युवावस्था से हीं अनवरत रूप से समाज सेवा करते रहे।
वे अपने गांव के काली पूजा समिति के अध्यक्ष पद पर लगातार 25 वर्षो तक सेवा दिया। अपने कार्य काल में काली पूजा से लेकर मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई। वे अपने पीछे तीन पुत्री एक पुत्र और नाती पोतों से भरे पूरे परिवार अपने पीछे छोड़ गए हैं।
इनके निधन पर गांव के लोगों ने एक शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया । जिसमें श्री अभिराम झा, महानन्द मिश्र, रविन्द्र नाथ झा, दुःखमोचन झा, मानेश्वर झा, संतोष झा, मनोज झा, मुन्ना झा, पंकज झा, चुन्नू झा उर्फ गोलू झा, बबलू झा एवं पैक्स अध्यक्ष मो. वसीम ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
साथ हीं दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईस्वर से प्रार्थना किया गया । वहीँ शोक संतप्त परिवार को दुःख के घड़ी में धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करने की कामना ईश्वर से किया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.