Header Ads Widget

कटैया गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक 45 वर्षीय महिला फुलो देवी की मौत


 मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन ठाकुर की रिपोर्ट।

थाना क्षेत्र के कटैया गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक 45 वर्षीय महिला फुलो देवी की मौत हो गयी है.जानकारी के अनुसार सोमवार की रात महिला अपने कमरे में सो रही थी इसी क्रम में रात करीब ढाई से तीन के बीच घर में लगे बिजली की तार में हुई सोर्ट सर्किट से महिला बुरी तरह झुलस गयी.

आनन-फानन में महिला के पुत्र व पड़ोसी ईलाज के लिए दरभंगा ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दी.इधर घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है.बताया गया है कि मृतिका के एक अठारह वर्षीय पुत्र है,तथा दो पुत्री जिसकी शादी हो चुकी है.


मृतिका के पति सोलह साल पहले ही प्रदेश में जाकर अपनी अलग दुनिया बसा लिए हुए है, तथा उन्हें घर परिवार से कोई लेना देना नहीं है.इस बावत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि महिला के भाई घोड़बंकी गांव निवासी राजेश्वर यादव ने एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें किसी पर किसी प्रकार का शक नहीं है, और कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात नहीं कही है.हलांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.