Header Ads Widget

त्रिलोकनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने कला मंच का उद्घाटन किया


मधुबनी - कलुआही से सरमोद कुमार की रिपोर्ट । त्रिलोकनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में  मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने  कला मंच का उद्घाटन किया ।  जिसकी लागत राशि 3 लाख 75 हजार है। बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने बताया कि इस कला मंच के बन जाने से चुनावी सभा में सभी दल के नेताओं द्वारा सभा करने में आसानी होगा । 

दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा एंव सरस्वती पूजा यहाँ होता है । इस मंच पर आमजन का सभी कार्यक्रम होगा। इसके इस मंच के बन जाने से क्षेत्र के सभी लोगों में खुशी दिखा। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में कोई भी कार्यक्रम होगा इस मंच का सभी  उपयोग कर सकेंगे । विधायक ने कहा कि  यह मंच सभी के लिए बनाया गया है। जिससे सभी आमजन को फायदा होगा