मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट : वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ते कदम को रोकने में कारगर सिद्ध हो रहे मास्क व सेनिटाइजर का वितरण डीएनवाई के प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद ने अपने कर्मियों के बीच बुधवार को किया।
मास्क व सेनिटाइजर एमएलसी सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के सौजन्य से कॉलेज को प्राप्त हुआ था। प्राचार्य ने डॉ. झा के द्वारा कोरोना काल में उठाये गये इस कदम को सराहनीय बताया। महाविद्यालय परिवार की ओर से श्री झा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मौके पर प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. लालबिहारी शरण, डॉ. कृष्णकुमार, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. रापरीक्षण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, डॉ. रामप्रसाद यादव, प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. शीतल प्रसाद, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. देवचन्द्र यादव, प्रो. सूरजनारायण यादव, प्रो. उपेन्द्र कुमार केसरी, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. सत्यनारायण यादव, विश्वदेव यादव, अशोक चौधरी, राजेश कुमार, रामचन्द्र यादव, फुलेश्वर यादव, भागवत यादव, इन्द्रदेव साह समेत प्राय: सभी कर्मी थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.