राजनगर से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर नगर के गिलेशन बाजार स्थित नगर आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ के आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जहाँ उनके तैल चित्र पर पुष्प आर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा को संबोधित करते हुये आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह सिर्फ राजद के नेता ही नहीं थे। बल्कि पार्टी के संकट मोचन के साथ एक अभिभावक के तौर पर उनकी पहचान थी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के अलावा पूर्व पशुपालन मंत्री स्वर्गीय राजकुमार महासेठ से उनकी उनका काफी गहरा लगाव था।
वे हर दिलो की पहचान थे भले ही रघुवंश प्रसाद सिंह आज हमलोगो के बीच नहीं रहे, लेकिन वे अपने पीछे लाखों कार्यकर्ता एवं समर्थक छोड़ गये। उनके जाने से बहुत दुखी हूँ उनका आदर्श अनुकरणीय है उनकी हर पल याद आयेगी।
इस मौके पर आरजेडी के कई कार्यकर्ता एवं समर्थकों ऩे श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।