मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट।
जिले बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली उत्तर गांव में सोमवार को निर्माणाधीन रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 8 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच रास्ता विवाद को सुलझाने गई बेनीपट्टी थाना पुलिस को एक पक्ष के लोगों ने न सिर्फ खदेड़ दिया बल्कि पुलिस यदि पीछे नहीं हटती तो उनकी गाड़ी व उन पर भी हमला होता।
घायलों में एक पक्ष के पाली उत्तर गांव के महेंद्र मिश्र, अखिलेश मिश्र, इन्द्रकांत मिश्र, सूर्यकांत मिश्र, विनोद मिश्र व चंद्रमुखी देवी और दूसरे पक्ष के रामसुधार सहनी व शिवजी सहनी शामिल हैं। दोनों पक्षों के आठों घायलों का इलाज बेनीपट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मारपीट में कुल्हाड़ी, लाठी, डंडा आदि का प्रयोग होने की बात बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पाली उत्तर गांव में आरईओ विभाग बेनीपट्टी के द्वार एक पक्की सड़क निर्माणाधीन है। एक पक्ष के लोगों ने जमीन निजी बताकर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। तत्पश्चात संवेदक ने निर्माण कार्य बंद कर दिया।
इस बीच ग्रामीण स्तर पर प्रखंड के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में एक पंचायत भी हुई। सोमवार को दूसरे पक्ष के लोग सड़क निर्माण की जमीन को सरकारी बताकर निर्माण कार्य पर रोक का विरोध कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा और फिर भीषण मारपीट हुई।
पीएचसी में ड्यूटी बजा रहे चिकित्सक डॉ. पीएन झा ने बताया कि प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों पक्षों के सभी जख्मियों को स्थिति गंभीर देखते हुए पीएचसी से सदर अस्पताल मधुबनी केलिए रेफर किया जा रहा है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।