Header Ads Widget

हिन्दी हमारी वैश्विक पहचान है : प्राचार्य, डी.एन. वाई कॉलेज



आर एन न्यूज के लिए मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट :

हिन्दी दिवस के अवसर पर डी.एन. वाई कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हिन्दी दिवस पर प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे। अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने कहा कि आज देश के बाहर विदेशों में भी हिन्दी की पहचान तेजी से बढ़ी है। विदेशों में हिन्दी के कारण भी हमारी पहचान है।

हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. हरिश्चन्द्र यादव ने कहा कि हिन्दी अपनी व्यापकता के कारण विश्व में जानी जाती है। इनकी लिपि देवनागरी अति वैज्ञानिक है। साहित्य की सभी विधाओं को हिन्दी ने प्रतिष्ठित किया है। प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि हिन्दी का समृद्ध साहित्य भंडार हमें गौरवान्वित करता है। प्रो. विमल सिंह ने कहा कि हिन्दी को सम्मानित करने से सम्पूर्ण देश सम्मानित होता है।

मौके पर डॉ. लालबिहारी शरण, डॉ. कृष्णकुमार, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. रापरीक्षण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, डॉ. रामप्रसाद यादव, प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. शीतल प्रसाद, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. देवचन्द्र यादव, प्रो. सूरजनारायण यादव, प्रो. उपेन्द्र कुमार केसरी, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, विश्वदेव यादव, अशोक चौधरी, राजेश कुमार, रामचन्द्र यादव, फुलेश्वर यादव, भागवत यादव, इन्द्रदेव साह समेत प्राय: सभी कर्मी थे।