मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन की रिपोर्ट ।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक रोड में ज्योति ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ समाजसेवी फैमिली किराना मार्ट के संस्थापिका पुनीता सिंह शिक्षिका विनीता कुमारी तथा भजनी देवी के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.इस मौके पर समाजसेवी पुनिता सिंह ने कहा कि आज के समय में ब्यूटी पार्लर का उपयोग सभी तबके के महिलाओं में लोकप्रिय होते जा रहे हैं.
हर घर की महिलाओं की एक जरूरत बनती जा रही है, बासोपट्टी जैसे ग्रामीण इलाकों में सभी सुविधा से युक्त आधुनिक तकनीकी से लैस ब्यूटी पार्लर की आवश्यकता थी जो अब पूरा हो गया है.
वही शिक्षिका विनीता कुमारी ने ब्यूटी पार्लर संचालिका ज्योति कुमारी को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ब्यूटीशियन ज्योति कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत यह ब्यूटी पार्लर का स्थापना किया गया है।
अपने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रांची में रहने के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का एक ब्यूटी पार्लर खोलने का संकल्प लिया था,जो आज पूरा हुआ.इस मौके पर सरस्वती सुमन,पूजा सिंह,सोनी सिंह,प्रियंका ठाकुर,साधना कुमारी,किरण कुमारी,भारती मिश्रा,राधा,गुड़िया, रजनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।