मधुबनी - लौकही से बालेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा धोबियाही झहुरी पोखर के पास एनएच 104 पर चावल बोरा से लदा पिकअप खेत मे पलट गया ।
चालक ,खलासी व दो मजदूर गभीर रूप से घायल हो गया।वहीं गाड़ी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों घायलों को निजी वाहन से लौकही स्थित चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।
जहां प्रभारी चिकित्सक ने चालक, खलासी को गंभीर हालत देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
गाड़ी और चावल की देख रेख में लौकही पुलिस को तैनात किया गया है।लौकही एफसीआई सरकारी गोदाम से पिकअप पर सरकारी चावल लाद कर किसी डीलर के यहाँ जा रहा था।