मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व पीएम नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर जयनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेसवार्ता कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जी के द्वारा बिहार के हित मे किए गए कार्यो की जानकारी दी एवं बिहार वासियों के तरफ से प्रधानमंत्री जी को दिया धन्यवाद।
इस कार्यक्रम में आये भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगूसराय जिला भाजपा प्रभारी डॉ०मुरारी मोहन झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रेसवार्ता कार्यक्रम का आयोजन कर ,उनके द्वारा उनके कार्यकाल में सर्वांगीण कार्यो से देश समेत बिहार वासियों को अवगत कराया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री का बिहार से विशेष लगाव है । उन्होंनेे कहा की उज्जवला योजना के तहत तकरीबन एक करोड़ गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराया,बिहार में रेल सेवा का विस्तारीकरण ,दरभंगा में मिथिला वासियों के सेहत के दृष्टिकोण से दरभंगा में एम्स अस्पताल की स्थापना ,गरीबों को बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत समेत बिहार के नदियों पर महत्वपूर्ण पुल एवं रेल पटरी बिछवाने के साथ साथ मधुबनी दरभंगा से सहरसा सुपौल को जोड़ने का कार्य किये है।
किसानों के हित मे कई महत्वपूर्ण कानून बनवाये,देश की युवा पीढ़ी के लिए डिजिटल युग की शुरुआत की गई। कार्यक्रम से पूर्व मिथिला परंपरा के अनुसार सभी सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं को जयनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाग , दोपट्टा व माला पहना कर किया सम्मानित ।ईस मौके पर पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, अमरेश झा,राजकुमार साह, उद्धव कुँवर,आनंद पूर्वे, विकाश चंद्रा, पंकज सिंह ,प्रमिला
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.