मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन ठाकुर की रिपोर्ट। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरियापुर पंचायत के गौशनगर में एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है.घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.घटना की जानकारी लिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इधर महिला के मायके के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक महिला के ससुराल वालो पर कई गंभीर आरोप लगाया है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गौशनगर निवासी ललित कामत की पत्नी वीणा देवी (24 वर्ष ) के रूप में किया गया है.महिला की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था.मृतक महिला के करीब एक साल की बच्ची भी है.
घटना के बाद मृतक महिला के मायके कं परिजनों ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया.घटना को लेकर मृतक के परिजन में आक्रोश देखा गया.पुलिस से न्याय की गुहार घटनास्थल पर परिजन लगाए.इधर पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन एवं पूछताछ किया.पुलिस आगे की प्रक्रिया कर रही है.इधर समाचार प्रेषण तक मृतक महिला के पिता ने थाना को लिखित आवेदन दिया.प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही है.इस बाबत थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.