मधुबनी - हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट । शिक्षक दिवस के अवसर पर नई सेवाशर्त के खिलाफ हरलाखी स्थित दिन दयाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया . जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संजीव कुमार यादव ने की.
उक्त सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रजनीश कुमार गांधी ने कहा कि नई सेवाशर्त के नाम पर राज्य सरकार ने शिक्षकों के साथ मजाक किया है .इसलिए आज हम सभी शिक्षक संकल्प लेते है कि यदि सरकार सेवाशर्त में सुधार नहीं करती हैं तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने कहा की स्थानांतरण एवं एपीएफ के नाम पर सरकार वाहवाही लेना चाहतीं हैं जो शिक्षको के साथ धोखा है जिसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा .मौके पर मो.मोजीबुर्रहमान, सनाउललाह,मो.ज्याउललाह, रविन्द्र पासवान, विजय कुमार हरे कृष्ण ठाकुर एवं चन्द्रजीत कुमार राय सहित दर्जनो शिक्षक मौजूद थे.