मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन ठाकुर की रिपोर्ट। प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को पंचायत समिति का बैठक आयोजित किया गया.इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने किया.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी कणकण,सीओ हर्ष हरि,सीडीपीओ नीलू कुमारी,विद्युत विभाग कनिय अभियंता नीलेश कुमार,सीताराम महतो,बीआरपी ललित यादव,उपप्रमुख राजकिशोर राय,पशुपालन पदाधिकारी सुभाष प्रसाद,कैनरा बैंक शाखा प्रबंधक प्रहलाद कापड़ी,संजीव कुमार,महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थें.शिक्षा,स्वास्थय,सड़क,जल नल योजना,आंगनबाड़ी,विद्युत,बैंक सहित अन्य विभाग से सबंधित योजना की जानकारी दिया गया।
पंसस श्याम कुमार पासवान,रामबाबू यादव,हितलाल सहनी,विनोद पासवान,राजनंदन प्रसाद,जीतन सदा,पूनम देवी,कुमारी पुष्पलता,मुखिया सुरेन्द्र मंडल,बैद्यनाथ सिंह,संजू देवी,राम परीक्षण मंडल,मो अनीसुल अंसारी,निर्मला देवी सहित अन्य ने कई योजना के बारे में अपनी बात रखी.सदन में कई सदस्यों ने विभिन्न योजना का समस्या रखकर अपनी मांग को रखा.बैठक के दौरान बीडीओ मंजू कुमारी कणकण के द्वारा सोशल डीस्टेंसिंग का अनुपालन करवाया गया.कई मुखिया ने पंचायत सरकार भवन के बारे में अधिकारियों से जानकारी लिया.पंसस राज नंदन प्रसाद ने विद्युत समस्या को रखा.बैठक के अंत में सभी अधिकारी,कमियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूर्व राष्ट्रपति स्व प्रणव मुखर्जी के निधन को सदन में दो मिनट का मौन व्रत रखा गया.मौके पर कई जनप्रतिनिधि एवं कई विभाग के कर्मियों ने भाग लिया.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.