मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।रविवार को बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया.बताते चलें कि यह आक्रोश मार्च खिरहर थाना क्षेत्र के बोरहर चौक से बैंक चौक तक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में निकाली गई.जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास की बताया कि बिहार सरकार के विरोध में बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा आज बिहार सरकार नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है।
साथ ही जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र हमेशा से पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते अा रहे हैं.हर समय तत्परता दिखाते हुए कार्य कर रहे हैं.वाबजूद भी बिहार सरकार के द्वारा हम लोगों के ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को सोषण किया जा रहा है.
दास ने कहा बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सभी सदस्यों की कुछ मांगे है जो अगर सरकार नहीं मानेगी तो 19 सितंबर को पूरे मधुबनी में चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा.उनकी मांगे है कि मानदेय स्थाईकरण,जीवन बीमा,लाठी,टॉर्च,सिटी,वर्दी एवं अन्य सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति में प्राथमिकता साथ स्कूल प्रहरी में बहाली की प्राथमिकता अनिवार्य है अन्यथा सरकार फिर से नहीं बनने दिया जाएगा.मौके पर शंभू राम,श्री कामत,राजू राम,बिमल पासवान,अतीउल्लह,ललित मंडल,देवेन्द्र पासवान,सरोज साह,रौशन मंडल,अमित,कमल,सुनील,मो . हुसैन एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.