मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप पटना गद्दी चौक पर 40 वर्षीय पान दुकानदार मनोज कुमार को अपने घर जाते समय यू टाइप सड़क पर खरगा फुलवारी के समीप घात लगाकर पूर्व से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से सर पर हमला कर जख्मी कर दिया।
अपराधियों ने उसके मोबाइल को छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही उसके जेब में रखे चार हजार रूपए झपटकर भागने में सफल रहा।।घटना गुरुवार दोपहर की है।जख्मी मनोज कुमार का इलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल में किया गया।जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार गुरुवार दोपहर घर से अपने दुकान पर आ रहा था।
यू टाइप सड़क पर दो अज्ञात अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कनपटी पर पिस्टल सटा दिया एवं जान से मारने की धमकी दी।पिस्टल की बाट से सर पर वार करते हुए जख्मी कर दिया।मनोज कुमार द्वारा इसको लेकर जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.