Header Ads Widget

मधुबनी - बिस्फी। थाना क्षेत्र अंतर्गत रघौली गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद के कारण एक भाई की मृत्यु



मधुबनी - बिस्फी। 
थाना क्षेत्र अंतर्गत रघौली गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद के कारण एक भाई की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई । मामले को लेकर मृतक जोगी सहनी (55) की पत्नी रेवती देवी के आवेदन पर स्थानीय थानें में प्राथमिकी दर्ज की गई है । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सहनी एवं योगी सहनी दो भाइयो के बीच घर के समीप के रास्ते को लेकर आपसी विवाद हुआ । दोनों के बीच विवाद धक्का मुक्की होते होते इस कदर बढ़ गया की विवाद में लाठी फराठी तक निकल गई ।जिसमें चोटिल हुए योगी सहनी नीचे गिर गया । जहां उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई । 

बताया जाता है कि मृतक योगी सहनी पूर्व से ही दिव्यांग था ।घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी पुलिस घटना स्थल पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया । थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक जोगी सहनी की पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । 

दर्ज किया गया प्राथमिकी में मुख्य अभियुक्त महेंद्र सहनी ,लक्ष्मीनिया देवी एवं चंदन कुमार सहित पांच को नामजद किया गया है ।मामले की जांच की जा रही है । मौके पर आरोपी महेंद्र सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर है ।जिससे पूछ ताछ कर न्यायिक हिरासत भेज दी जाएगी ।