Header Ads Widget

प्रखंड के मिथिला लाईन होटल से सदर एसडीओ मुकेश रंजन ने कालाबाजारी का 82 बोरा अनाज बरामद किया ।



मधुबनी - कलुआही से संवाददाता सरमोद कुमार की रिपोर्ट। प्रखंड के मिथिला लाईन होटल से सदर एसडीओ मुकेश रंजन ने कालाबाजारी का 82 बोरा अनाज बरामद किया । सदर एसडीओ मधुबनी मुकेश रंजन ने  बीती रात  शुक्रवार को दरभंगा से जयनगर जाने वाली एनएच 105 से बख्शी टोल जाने वाली कट मोर सड़क पर अवस्थित  मिथिला लाईन होटल पर छापामारी कर होटल  के बगल के कमरा से  79 बोरा गेहूं एवं 3 बोरा चावल  जप्त किया।  

जिसमें 48  बेड़ा सिल्कू किया हुआ एवं 48 बोरा प्लास्टिक के सूतली से हाथ से सिलाई किया हुआ था। सभी बोरा लगभग 50 किलो के आसपास था।  इसके अतिरिक्त वजन करने हेतु एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 35 खाली बोरा मिला । यह कार्रवाई सदर एसडीओ मधुबनी ने बिना स्थानीय पुलिस पदाधिकारी या किसी पदाधिकारी को सूचना दिए बगैर अपने  अंगरक्षक के साथ छापामारी किया।